घर में लगी आग, हजारों की संपत्ति हुई राख
अंतर्गत कोरबनवा टोला में सोमवार को एक घर में आग लग गयी. इससे हजारों की संपत्ति राख हो गयी. रामविलास सिंह, मांझो सिंह, अश्विनी सिंह व जयप्रकाश सिंह एक बड़े खपरैल के मकान में अलग-अलग रहते हैं. चारों सगे भाई है. घटना के समय परिवार के सदस्यों के साथ चारों भाई खेत पर काम कर […]
अंतर्गत कोरबनवा टोला में सोमवार को एक घर में आग लग गयी. इससे हजारों की संपत्ति राख हो गयी. रामविलास सिंह, मांझो सिंह, अश्विनी सिंह व जयप्रकाश सिंह एक बड़े खपरैल के मकान में अलग-अलग रहते हैं. चारों सगे भाई है.
घटना के समय परिवार के सदस्यों के साथ चारों भाई खेत पर काम कर रहे थे. ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना चारों भाई को दी. आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. हो-हल्ला सुन आसपास के लोग पहुंचे और कुआं में डीजल पंप लगा कर पानी से आग को बुझाने का प्रयास किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबूू पाया गया.
रामविलास सिंह व अश्विनी सिंह ने बताया कि अगलगी में घर में रखे पांच क्विंटल चावल, एक क्विंटल गेहूं, 25 किलो अरहर, 50 किलो चना, दो क्विंटल गुड़, चार क्विंटल आलू, एक क्विंटल प्याज भी राख हो गया.
सूचना मिलने पर बीडीओ मो क्यूम अंसारी व अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी कोरबनवा गांव पहुंचे और जले हुए घर का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि भुक्तभोगियों को आवेदन देने को कहा गया है. आवेदन के बाद मुआवजा की प्रक्रिया शुरू होगी.