पोशाक खरीदारी में अनियमितता को ले डीसी को आवेदन

गिरिडीह : सरकारी विद्यालयों में पोशाक की खरीदारी में बरती जा रही अनियमितता को लेकर झामुमो ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. डीसी को दिये गये आवेदन में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच वितरित की जा रही पोशाक की खरीदारी में भारी अनियमितता बरती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2015 1:40 AM
गिरिडीह : सरकारी विद्यालयों में पोशाक की खरीदारी में बरती जा रही अनियमितता को लेकर झामुमो ने उपायुक्त को आवेदन दिया है. डीसी को दिये गये आवेदन में झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा है कि जिले के सरकारी विद्यालयों में बच्चों के बीच वितरित की जा रही पोशाक की खरीदारी में भारी अनियमितता बरती जा रही है. इस संबंध में विभिन्न संगठनों व अभिभावकों द्वारा आवाज भी उठायी जा रही है.
प्रभात खबर में भी इस संबंध में लगातार खबरें प्रकाशित हो रही हैं. सदर प्रखंड के बालोडिंगा उमवि के सचिव व ग्राशिस अध्यक्ष ने स्वीकार भी किया है कि पोशाक की खरीदारी में हजारों रुपये कमीशन लिया गया है.
कमीशनखोरी के कारण पोशाक की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है. इस खेल में शिक्षा विभाग की संलिप्तता से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों से जांच कराने की मांग डीसी से की है, ताकि बच्चों को बेहतर पोशाक उपलब्ध करायी जा सके.

Next Article

Exit mobile version