पुलिस के खिलाफ रोड जाम
बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस के खिलाफ मंगलवार को साइकिल से कोयला ढोने वाले मजदूर सड़क पर उतर गये और जमकर हंगामा मचाया. बेंगाबाद थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग महुआर के पास घंटों जाम रखा. जाम को हटाने गयी बेंगाबाद पुलिस को नाकामी हाथ लगी. सूचना पाकर डीएसपी शंभु कुमार सिंह […]
बेंगाबाद : बेंगाबाद पुलिस के खिलाफ मंगलवार को साइकिल से कोयला ढोने वाले मजदूर सड़क पर उतर गये और जमकर हंगामा मचाया. बेंगाबाद थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग महुआर के पास घंटों जाम रखा. जाम को हटाने गयी बेंगाबाद पुलिस को नाकामी हाथ लगी.
सूचना पाकर डीएसपी शंभु कुमार सिंह ने क्यूआरटी के जवानों को भेजा. क्यूआरटी के जवानों के आने के बाद थाना प्रभारी राजीव कुमार की मौजूदगी में जाम हटाया गया. जाम करने वालों का कहना था कि बंेगाबाद पुलिस साइकिल से कोयला ढोने वाले मजूदरों के टायर काट देती है, जिससे उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.
इस संबंध में गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि साइकिल से कोयला ढोने वाले मजदूरों को पुलिस परेशान न करे. आगे से ऐसा होने पर उन्होंने इसकी सूचना देने की बात कही.