बेंगाबाद : गिरिडीह–गांडेय पथ में बघरा के समीप इंडिका कार (डीएल08सीएफ/5916) दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. तीनों घायलों को इंडिका में सवार अन्य लोग देवघर ले गये. दुर्घटनाग्रस्त इंडिका कार को बेंगाबाद पुलिस ने जब्त कर लिया है.
एएसआइ कामेश्वर सिंह ने बताया कि तीनों घायलों के बारे में अब–तक कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. दुर्घटनाग्रस्त कार के सीट में खून के धब्बे है, इससे पता चलता है कि घायलों की स्थिति गंभीर है.