एक की मौत,14 घायल
जोड़ापहाड़ी व जमुआ में दो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त गिरिडीह : जिले के दो अलग–अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के जोड़ापहाड़ी मोड़ के पास की है. शनिवार की सुबह ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, […]
जोड़ापहाड़ी व जमुआ में दो ऑटो दुर्घटनाग्रस्त
गिरिडीह : जिले के दो अलग–अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गयी, जबकि 14 लोग घायल हो गये हैं. पहली घटना मुफस्सिल थाना इलाके के जोड़ापहाड़ी मोड़ के पास की है. शनिवार की सुबह ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 10 लोग घायल हो गये.
बताया जाता है कि थाना इलाके के बेहरवाटांड़ निवासी चुरामन दास की भाभी का देहांत 13 दिन पूर्व हुआ था. शनिवार को श्रद्ध का कार्य करने चुरामन दास व उसके परिवार के लोगों ने एक ऑटो रिजर्व किया और बड़ाकर नदी की ओर निकले. जोड़ापहाड़ी के पास सामने से आ रहे एक वाहन के कारण ऑटो चालक का संतुलन गड़बड़ा गया और वाहन पलट गया.
ऑटो पलटने से चालक और वाहन के मालिक के अलावा बेहरवाटांड़ निवासी चुरामन दास, कुलदीप दास, देवंती देवी, विनोद दास, रोहित दास, सोनू दास, सागर दास व संदीप दास समेत 10 लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में इलाज के दौरान चुरामन दास की मौत हो गयी, जबकि कुलदीप और देवंती देवी को धनबाद रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने ऑटो को जब्त कर लिया है. इधर, जमुआ के पचंबा–चित्तरडीह सड़क पर चित्तरडीह से पहले एक ऑटो पलटने से पांच लोग घायल हो गये. घायलों में फुलची निवासी संता देवी, सोनिया मरांडी, बरायन देवी, चारो देवी, शर्मिला देवी शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां से संता देवी व बरायन देवी को धनबाद रेफर कर दिया गया.