मजदूरों के हक के लिए होगा संघर्ष : बाबूलाल

गिरिडीह : कोलियरी क्षेत्रों में विस्थापन व पलायन की गंभीर समस्या है. मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में संगठित व असंगठित मजदूरों के हक के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा. यह कहना है दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का. श्री मरांडी शनिवार को बनियाडीह ऑफिसर्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 7:08 AM
गिरिडीह : कोलियरी क्षेत्रों में विस्थापन व पलायन की गंभीर समस्या है. मजदूरों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में संगठित व असंगठित मजदूरों के हक के लिए संघर्ष तेज किया जायेगा. यह कहना है दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का.
श्री मरांडी शनिवार को बनियाडीह ऑफिसर्स क्लब में आयोजित दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के केंद्रीय कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि स्थायी मजदूरों की पेंशन बंद करने की साजिश हो रही है. असंगठित मजदूरों की स्थिति भी काफी बदतर है.
ऐसे में हम सबों को सशक्त संगठन के बूते तमाम मजदूरों कोउनका हक दिलाना है. कोलियरी क्षेत्रों में बिजली-पानी की भी व्यवस्था लचर है. लोग प्रदूषित जल का सेवन करने को बाध्य हैं. केंद्रीय महासचिव सनत मुखर्जी ने कोयला क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं का जिक्र करते हुए इसके समाधान की दिशा में आंदोलन करने पर बल दिया. उन्होंने सरकार और प्रबंधक के मजदूर विरोधी नीतियों की आलोचना की. केंद्रीय उपाध्यक्ष जयनाथ राणा ने गिरिडीह कोलियरी के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला.
कहा कि इस कोलियरी में भले ही उत्पादन बढ़ा है लेकिन मजदूरों की संख्या घटी है और घाटा भी बढ़ा है. उन्होंने रोजगार के अवसर सृजित करने पर बल दिया. मौके पर नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश यादव, झाविमो के महेश राम, राजेश जायसवाल समेत केंद्रीय कमेटी के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
यूनियन के केंद्रीय कमेटी की हुई घोषणा : बनियाडीह में शनिवार को आयोजित दी झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की पहली बैठक में यूनियन के केंद्रीय कमेटी की घोषणा की गयी.
कमेटी में बाबूलाल मरांडी को केंद्रीय अध्यक्ष, महेश्वर साहू व दिलीप चक्रवर्ती को कार्यकारी अध्यक्ष, एसके रवि, दाहो महतो, नरेश मुंडा, जयनाथ राणा, योगेंद्र यादव, आरपी राणा, फेबीनस मरांडी व गनोरी निषाद को उपाध्यक्ष, सनत मुखर्जी को महासचिव, नीलकंठ प्रसाद, साबिर अंसारी, सुखदेव प्रसाद, हीरालाल गौराई, बिंदेलाल मिस्त्री, महेंद्र प्रसाद राणा, रमेश कच्छप, राजू हाड़ी व यूके श्रीवास्तव को सचिव, मनोज कुमार सिंह, डीएन चौधरी, अरुण मंडल, महानंद बिंद, भुवन रवानी, नेहाल खान, बीरू हांसदा, दिनेश्वर महतो, विनोद कुमार व ध्रुव हाड़ी को संयुक्त सचिव बनाया गया है.
साथ ही उमेश महतो, बीएन सिंह, प्रमोद किंडो, लालो मांझी, बबलू कुमार, मोहन गहलोत, बीर अभिमन्यु, असलम अंसारी, योगेश निषाद व विनोद कुमार सिंह को सह सचिव, उत्तम कुमार दासगुप्ता को कोषाध्यक्ष, मधु उरांव को कार्यालय सचिव व समशुल होदा अंसारी को प्रवक्ता मनोनीत किया गया है.
इनके अलावा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में प्रकाश चंद गुप्ता, राजकुमार सिंह, केएन वर्मा, दीपक कुमार, जयकिशोर ठाकुर, परशुराम पासवान, आशुतोष भंडारी, वासुदेव ऋषि, राजेश महतो, दुर्बल मंडल, प्रेम कंचन मरांडी, दयानंद बेसरा व महेंद्र सिंह को शामिल किया गया है.

Next Article

Exit mobile version