बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश
सरकार और विभाग पर भेदभाव का आरोप
बिरनी : बिरनी में बिजली की लचर आपूर्ति के खिलाफ शनिवार को भाकपा माले ने रांची-देवघर मुख्य मार्ग को विराजपुर के पास जाम कर दिया. माले ने सरकार के विरोध में नारे लगाये.
प्रमुख सीता राम सिंह ने कहा कि बिरनी के लोगों के साथ सरकार और विभाग सौतेला व्यवहार कर रहा है़ बाद में बिरनी बीडीओ विजय कुमार व थाना प्रभारी के आश्वासन पर जाम हटाया गया.
आंदोलन की अध्यक्षता रामू बैठा व संचालन राम विलास पासवान ने किया़ मौके पर राम सहाय यादव, संतोष कुमार, दिलीप दास, राज कुमार साव, शंकर पासवान, गोपाल पंडित, इम्तियाज अंसारी, अशरेश तूरी, सूर्यदेव तुरी, मुंशी विश्वकर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित थ़ेदेवरी. माले के प्रखंड सचिव राकिशुन यादव ने विधायक राजकुमार यादव के आंदोलन को समर्थन दिया है.