24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News :तीन कमरों में बैठते हैं पहली से आठवीं तक के 450 विद्यार्थी

Giridih News :गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिहरा (उर्दू) का संचालन मात्र तीन कमरों में किया जा रहा है. विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक लगभग 450 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं.

विद्यालय की जमीन का कर लिया गया है अतिक्रमण

उमवि पिहरा उर्दू का हाल

गावां प्रखंड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पिहरा (उर्दू) का संचालन मात्र तीन कमरों में किया जा रहा है. विद्यालय में कक्षा पहली से आठवीं तक लगभग 450 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. विद्यालय में इस समय पांच शिक्षक कार्यरत हैं. पूर्व में यह प्राथमिक विद्यालय था. बाद में इसे उत्क्रमित कर मध्य विद्यालय कर दिया गया, लेकिन उसके अनुरूप भवन का निर्माण नहीं करवाये जाने से परेशानी हो रही है. तीन कमरों में 450 बच्चों को बैठाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भवन की स्थिति भी अत्यंत संकीर्ण व जर्जर है. विद्यालय का कार्यालय व भंडार एक जर्जर कमरे में है. आधे से अधिक भाग में सामान भरे पड़े हैं. जबकि एक तरफ कार्यालय के लिए उपयोग में लाया जा रहा है. मध्याह्न भोजन बनाने का स्थान भी काफी छोटा है जहां एक साथ दो रसोईयों को काम करने में काफी परेशानी होती है. एक कमरे में दो से तीन कक्षा के छात्र-छात्राओं के बैठने से अध्ययन-अध्यापन पर प्रभाव पड़ रहा है.

अधिकारियों को दी अतिक्रमण की सूचना, नहीं की जा रही पहल

विद्यालय पिहरा माल्डा पथ पर घाघरा मोड़ में मुख्य पथ पर स्थित है. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय के पास कुल 20 डिसमिल सरकारी जमीन थी. इस समय लगभग आठ डिसमिल से भी कम में विद्यालय का भवन निर्मित है, जबकि शेष जमीन को कब्जा कर उसपर एक व्यक्ति ने घर बना लिया गया है. ग्रामीणों ने कई बार विभाग व स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लिखित व मौखिक जानकारी दी. वरीय पदाधिकारियों को कई बार सूचना देते देते कई साल बीत गये पर पहल नहीं की जा रही.

क्या कहते हैं अध्यक्ष व सचिव

विद्यालय में कमरों का अभाव है. क्षेत्र के विधायक को अगले माह ज्ञापन सौंपा गया था. समिति ने भी प्रस्ताव बनाकर वरीय पदाधिकारियों को भेजा गया है, लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हो पायी है. यहां अध्ययनरत सभी बच्चे मुस्लिम समुदाय से हैं. पंचायत में यह इकलौता उर्दू विद्यालय है. विभाग को यहां भवन निर्माण के लिए पहल करनी चाहिए.

मो निसार अहमद, अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंध समिति

कमरे के अभाव में दो कमरों में तीन-तीन व एक कमरे में दो कक्षा के छात्र छात्राओं को बैठाया जा रहा है. विद्यालय भूमि के अतिक्रमण को ले एसडीओ के पर वर्षों पूर्व आवेदन दिया गया था, लेकिन इस दिशा में अबतक सार्थक पहल नहीं हो पाया है. विभागीय बैठकों में भी वे इस बाबत मांग उठाते रहते हैं. यहां पांच से छह कमरों का निर्माण करवाया जाना अति आवश्यक है.

मो. मुश्ताक, सचिव सह प्रधानाध्यापक

क्या कहते हैं बीइइओ

बीइइओ तितुलाल मंडल ने कहा कि विद्यालय के पास जमीन का अभाव है. बताया जा रहा है कि जमीन का अतिक्रमण कर यहां स्थायी निर्माण कर लिया गया है. विद्यालय के अध्यक्ष सचिव को इस दिशा में जमीन की जांच के लिए संबंधित पदाधिकारी को पुनः आवेदन देने का निर्देश दिया जायेगा. जमीन उपलब्ध होने पर नये भवन निर्माण को ले विभाग से पत्राचार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें