दो की मौत, हत्या का आरोप
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. धनवार दीवान टोला में 30 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गयी. उसके मायके वालों ने पति भीम प्रसाद रवानी सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. धनवार पुलिस ने गीता देवी की […]
राजधनवार : धनवार थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर दो लोगों की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. धनवार दीवान टोला में 30 वर्षीय गीता देवी की मौत हो गयी. उसके मायके वालों ने पति भीम प्रसाद रवानी सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
धनवार पुलिस ने गीता देवी की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका के भाई धनवार पुलिस लाइन निवासी बबलू राम पिता शंकर राम ने थाने में बताया कि ढ़ाई वर्ष पूर्व उसकी बहन गीता की शादी धनवार के भीम प्रसाद रवानी से हुई थी. उसे डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है.
आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही बहनोई व उसके परिजन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. सोमवार सुबह बहनोई ने ही फोन पर मौत की सूचना दी. जब धनबाद से हमलोग धनवार पहुंचे तो बहनोई परिवार के साथ फरार था. बबलू राम ने इसे दहेज हत्या बताया है. दबी जुबान फांसी लगाकर आत्म हत्या किये जाने की बात भी कही जा रही है. लाश को पोस्टमार्टम में भेज, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
दूसरी घटना अरखांगो की है. वहां मृतक मिथुन पासवान की पत्नी रूबी देवी ने अपने सास-ससुर पर पति की हत्या कर लाश जला देने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी आवेदन में उसने कहा है कि उसके पति मिथुन पासवान व ससुर दुलार पासवान में अक्सर झगड़ा हुआ करता था. पिछले सप्ताह उसके पति ने उसे मायके रूपायडीह (बिरनी) पहुंचा दिया था.
मिथुन को मदरास जाना था, लेकिन टिकट नहीं मिलने के कारण वह कोलकाता चला गया और फिर वापस अरखांगो आ गया. आज 10 बजे किसी ने फोन पर रूबी को सूचित किया कि उसके पति की मौत हो गयी है और लाश को जला भी दिया गया. फोन कर सास से पूछा तो उसने सब कुशल बताया. रूबी ने सास अंजनी देवी व ससुर दुलार पासवान पर हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से लाश जलाने का आरोप लगाया है. पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.