तालाब में मर रही हैं मछलियां
गरमी से खौल रहा है पानी धालभूमगढ़ : विगत कई दिनों से प्रचंड गरमी ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया है. आदमी, पशु, पक्षी और यहां तक तालाब की मछलियां भी मर रहे हैं. गरमी से तालाब का पानी खौलने लगा है. इससे तालाब में भारी संख्या में मछलियां मर रही है. रावताड़ा […]
गरमी से खौल रहा है पानी
धालभूमगढ़ : विगत कई दिनों से प्रचंड गरमी ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया है. आदमी, पशु, पक्षी और यहां तक तालाब की मछलियां भी मर रहे हैं. गरमी से तालाब का पानी खौलने लगा है. इससे तालाब में भारी संख्या में मछलियां मर रही है. रावताड़ा पंचायत के बाबइदा गांव के तालाब में अनेक मछलियां मर गयी. इन मछलियों का वजन दो किलो तक है.
मुखिया शरबत मुमरू ने बताया कि मछलियों के मरने से मछली पालकों को लाखों का नुकसान होगा, क्योंकि सभी तालाबों में काफी संख्या में मछलियां हैं. गरमी से तालाब का पानी काफी गर्म हो रहा है और मछलियां मर रही हैं.
चमगादड़ों की भी मौत
प्रचंड गरमी और गर्म हवा से थपेड़े से विभिन्न वृक्षों पर शरण लेने वाले चमगादडों की मौत भी थोक भाव से हो रही है.इससे चमगादड़ों के अस्तित्व पर खतरा उत्पन्न हो गया है. घाटशिला के बुधराईसाई में पिछले तीन दिनों से लगातार चमगादड़ों की मौत हो रही है. अन्य इलाकों में भी चमगादड़ मर रहे हैं.