शादी करने प्रेमी के घर पहुंच गयी प्रेमिका
बिरनी : फेसबुक पर मध्य प्रदेश की लड़की की दोस्ती गिरिडीह(बिरनी) के एक लड़के से हुई. लड़के ने खुद को अधिकारी बताकर लड़की से दोस्ती की. दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही और फिर उनमें प्रेम हो गया. दो माह पहले लड़की उसे खोजते हुए यहां पहुंच गयी. लड़के की सच्चई जानने के बाद […]
बिरनी : फेसबुक पर मध्य प्रदेश की लड़की की दोस्ती गिरिडीह(बिरनी) के एक लड़के से हुई. लड़के ने खुद को अधिकारी बताकर लड़की से दोस्ती की. दोनों के बीच लगातार चैटिंग होती रही और फिर उनमें प्रेम हो गया.
दो माह पहले लड़की उसे खोजते हुए यहां पहुंच गयी. लड़के की सच्चई जानने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया. बाद में दोनों समझौता हुआ और लड़की वापस चली गयी. प्रेमिका सतना मध्य प्रदेश और प्रेमी बिरनी थाना क्षेत्र का सुंइयाडीह निवासी विक्रम आनंद राय है. विक्रम के पिता रत्न प्रसाद राय शिक्षक संघ के अध्यक्ष हैं. बुधवार की शाम प्रेमिका मध्य प्रदेश से सुंइयाडीह स्थित विक्रम के घर पहुंच गयी.
उसका कहना है कि वह उसी से शादी करेगी, जबकि विक्रम के माता-पिता उसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं. प्रेमी घर से गायब है. उसकी प्रेमिका खाना-पीना छोड़कर उससे मिलने की जिद लगाये बैठी है. 24 घंटा बीत जाने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची. केवल एक महिला चौकीदार को वहां तैनात कर दिया गया है. सहायक थाना प्रभारी आरबी प्रसाद ने फोन पर बताया कि मामला कोर्ट में चल रहा है़
क्या है मामला: सुंइयाडीह निवासी विक्रम आनंद राय ने खुद को जिला कृषि पदाधिकारी बताते हुए फेसबुक पर मध्य प्रदेश सतना निवासी सुप्रिया(काल्पनिक नाम) के साथ दोस्ती की. गत नौ अप्रैल को सुप्रिया उसे खोजते हुए बिरनी प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रज्ञा केंद्र पहुंच गयी.
पता चला कि विक्रम अधिकारी नहीं प्रज्ञा केंद्र का संचालक है. इसके बाद उसने थाने में शिकायत की और विक्रम को जेल भेज दिया गया. बाद में प्रेमी के परिजनों ने शादी की सहमति दी और समझौते के बाद 29 अप्रैल को विक्रम जेल से छूटा. तीन दिनों तक विक्रम और सुप्रिया साथ रहे. उसके बाद उसने सुप्रिया को वापस मध्य प्रदेश भेज दिया. फोन से दोनों के बीच बातचीत होती रही.
मैसेज करके उसे वापस सुंइयाडीह बुलाया. इसके बाद सुप्रिया उसके घर पहुंच गयी तो विक्रम भाग खड़ा हुआ. वहीं विक्रम के घर भीड़ जुट गयी. मामले को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. विक्रम के पिता का कहना है कि मामला कोर्ट में चल रहा है.