पुलिस का एफआइआर करने से इंकार
अपराधियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र से बोलेरो लूटी डुमरी : एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी आम लोगों से बेहतर रिश्ता बनाने की नसीहत थानेदारों को देते हैं. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक बार–बार निर्देश भी जारी होता है. संबंध बेहतर करने के लिए उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग का अभियान […]
अपराधियों ने निमियाघाट थाना क्षेत्र से बोलेरो लूटी
डुमरी : एक तरफ पुलिस के आला अधिकारी आम लोगों से बेहतर रिश्ता बनाने की नसीहत थानेदारों को देते हैं. इसके लिए केंद्र से लेकर राज्य स्तर तक बार–बार निर्देश भी जारी होता है. संबंध बेहतर करने के लिए उग्रवाद प्रभावित इलाकों में सामुदायिक पुलिसिंग का अभियान भी चलाया जाता है.
लोगों के बीच कई तरह के समान भी बांटे जाते हैं, वहीं दूसरी ओर गिरिडीह के जीटी रोड स्थित डुमरी व निमियाघाट थाना के प्रभारी आम लोगों से संबंध बेहतर करने के बजाय घायल या पीड़ित लोगों को मानसिक परेशानी में डाल देते हैं.
ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें अपराधियों के हाथों लूट–पिट चुका एक व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर दोनों थानों की चक्कर लगाता रहा. परंतु दोनों थाने के पुलिस ने उसकर फरियाद पर गौर नहीं की. दरअसल बुधवार की रात को निमियाघाट थाना क्षेत्र के तुरी टोला के समीप अपराधियों ने एक ड्राइवर से मारपीट की और बोलेरो
छीन लिया.
इस मामले को लेकर उक्त व्यक्ति जब डुमरी थाना पहुंचा तो डुमरी पुलिस ने कह दिया कि वह इलाका निमियाघाट में पड़ता है, वहां जाइये और जब उक्त व्यक्ति निमियाघाट पहुंचा तो उसे यह कहा गया कि बोलेरो का अपहरण उसके थाना क्षेत्र में नहीं हुआ है. ऐसे में जहां अपहरण हुआ है, उस इलाके में जाकर मामला दर्ज कराया जाय.