बिजली-पेयजल के लिए दिया धरना
जन समस्याओं के निदान के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा ने कसी कमर गिरिडीह : बिजली और जल संकट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा ने सोमवार को आंबेडकर चौक के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार कुंभकर्णी […]
जन समस्याओं के निदान के लिए झारखंड मुक्ति मोरचा ने कसी कमर
गिरिडीह : बिजली और जल संकट के खिलाफ झारखंड मुक्ति मोरचा ने सोमवार को आंबेडकर चौक के समक्ष धरना दिया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने की. मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय समिति के पदाधिकारी सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि राज्य सरकार कुंभकर्णी निद्रा में है. बिजली और पेयजल संकट के निदान के लिए कोई पहल नहीं की जा रही है.
जिले के अलावा पूरे प्रदेश में विद्युत व पेयजल समस्या विकराल होती जा रही है. उमस भरी गरमी में लोगों को काफी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. जन मुद्दों की ओर सरकार का ध्यान नहीं है. भाजपा सरकार सिर्फ घोषणाएं कर रही है.
अनियमित बिजली से परेशानी : अनियमित विद्युतापूर्ति से लोग रतजगा करने को विवश हैं. कई इलाकों में चापाकल भी खराब पड़े हैं. पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुदृढ़ नहीं रहने के कारण हाहाकार मचा हुआ है. कुंभकर्णी निद्रा में सोयी सरकार को जगाने के लिए झामुमो ने कमर कस ली है.
जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि विद्युत व पेयजल समस्या के समाधान को लेकर झामुमो द्वारा शुरू से ही आंदोलन किया जा रहा है. झामुमो द्वारा जनता की आवाज को सरकार के कानों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. आगे भी आंदोलन किया जायेगा. मंच का संचालन महालाल सोरेन एवं अंजय यादव ने संयुक्त रूप से किया. धरना के बाद उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया.
ये थे मौजूद : मौके पर छोटेलाल यादव, ओमप्रकाश सिंह, हलधर राय, संजय तिवारी, कोलेश्वर सोरेन, अली हुसैन, निरंजन महतो, शफीक अंसारी, भैरो प्रसाद वर्मा, नुनूराम किस्कू, बबली मरांडी, पवन सिंह, शेखर यादव, राकेश रंजन, लोकनाथ सहाय, मो. फरीद, मो. पलटन, मो. शहनवाज, फिरोज खान, विवेक सिन्हा, संतन तिवारी, संतोष ओझा, नारायण दास समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.