चलती वैन में लगी आग महिला-बच्चों समेत चार बचे
मुफस्सिल थाना के पास घटी घटना दमकल की गाड़ी ने बुझायी वैन लगी आग देर शाम तक वाहन का कोई दावेदार नहीं पहुंचा गिरिडीह : मुफस्सिल थाना के समीप गिरिडीह-डुमरी सड़क पर सोमवार की सुबह एक चलती मारुति वैन में आग लग गयी. घटना में महिला और दो बच्चों समेत चार लोग बाल-बाल बच गये. […]
मुफस्सिल थाना के पास घटी घटना
दमकल की गाड़ी ने बुझायी वैन लगी आग
देर शाम तक वाहन का कोई दावेदार नहीं पहुंचा
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना के समीप गिरिडीह-डुमरी सड़क पर सोमवार की सुबह एक चलती मारुति वैन में आग लग गयी. घटना में महिला और दो बच्चों समेत चार लोग बाल-बाल बच गये. सुबह 7.30 बजे डुमरी से गिरिडीह की ओर एक सफेद रंग की मारुति वैन जा रही थी. अचानक वैन में आग लग गयी. चालक ने कार में बैठी एक महिला और दो बच्चों को बाहर निकाला और सभी आनन-फानन में वहां से चले गये.
तब तक आसपास के लोग जुट गये. मुफस्सिल थाना से अवर निरीक्षक अजय कुमार साहू दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने सड़क के दोनों ओर से आ रहे वाहनों को रोका और अग्निशमनविभाग को सूचना दी. दमकल की गाड़ी पहुंची और आग को बुझाया. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. श्री साहू ने कहा कि वाहन का कोई भी दावेदार अभी तक सामने नहीं आया है. वाहन किसका है और कैसे आग लगी, इसकी जांच की जा रही है.
चौथी बार घटी घटना
मुफस्सिल थाना परिसर के समीप इसी स्थान पर दो बार तो इससे थोड़ी दूरी पर बिट्टागढ़ा में एक बार मारुति वैन में आग लग चुकी है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. बताया जाता है कि इससे पहले भी दो बार वाहन के मालिक सामने नहीं आये थे. छह वर्ष के दौरान यह चौथी घटना है.