कड़ी धूप में घंटों करना पड़ता है इंतजार
आरके महिला कॉलेज में कर्मचारियों की कमी से फॉर्म भरने में परेशानी गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज की छात्राओं को स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है. वजह कर्मचारियों की कमी है. कर्मचारियों की कमी के कारण केवल दो काउंटर से ही काम चलाया जा रहा है. दोनों काउंटरों में […]
आरके महिला कॉलेज में कर्मचारियों की कमी से फॉर्म भरने में परेशानी
गिरिडीह : आरके महिला कॉलेज की छात्राओं को स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने में काफी परेशानी हो रही है. वजह कर्मचारियों की कमी है. कर्मचारियों की कमी के कारण केवल दो काउंटर से ही काम चलाया जा रहा है. दोनों काउंटरों में फॉर्म भराने के साथ-साथ अन्य काम भी किये जा रहे हैं.
इस कारण छात्राओं को कड़ी धूप में घंटों इतजार करना पड़ता है. छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी परेशानी ङोलनी पड़ रही है. काम छोड़ कर लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. छात्राओं का कहना है कि विनोबा भावे विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट वन का फॉर्म भरने व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. साथ ही पार्ट टू का एडमिट कार्ड भी बंट रहा है. शुक्रवार से पार्ट टू की परीक्षा भी शुरू होने है. कॉलेज प्रबंधन द्वारा अतिरिक्त काउंटर खोला जाना चाहिए.
इससे छात्राओं की परेशानी कम होगी.
अभाविप के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रंजीत राय का कहना है कि गिरिडीह के महिला कॉलेज में कर्मचारियों की कमी है. कर्मचारियों की बहाली को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से कोई पहल नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगा.