आरपीएफ जवान का शव मिला
फुसरो : गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर अमलो हॉल्ट (फुसरो) के समीप शनिवार को बेरमो पुलिस ने आरपीएफ जवान हरिहर सिंह का शव बरामद किया है. शव के पास एक बैग व मोबाइल भी मिला, जिससे फोन कर पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया. बेरमो पुलिस के अनुसार उसके परिजनों बताया कि हरिहर सिंह धनबाद से […]
फुसरो : गोमो-बरकाकाना रेलखंड पर अमलो हॉल्ट (फुसरो) के समीप शनिवार को बेरमो पुलिस ने आरपीएफ जवान हरिहर सिंह का शव बरामद किया है. शव के पास एक बैग व मोबाइल भी मिला, जिससे फोन कर पुलिस ने उनके परिजनों से संपर्क किया.
बेरमो पुलिस के अनुसार उसके परिजनों बताया कि हरिहर सिंह धनबाद से बरकाकाना डय़ूटी के लिए निकला था. उनकी मौत कैसे हुई तथा शव अमलो हॉल्ट के समीप कैसे पहुंचा इसका खुलासा नहीं हो पाया है.
बेरमो पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, शव मिलने की सूचना बेरमो पुलिस ने बरकाकाना आरपीएफ को दी. सूचना मिलने के बाद धनबाद से मृत जवान के परिजन अमलो पहुंचे. उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि जवान का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा था. बेरमो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक मूलत: बिहार के रोहतास का रहने वाला था.