मामला जमुआ से राजधनवार को बिजली देने का
जमुआ : जमुआ पावर सब स्टेशन से राजधनवार को पांच एमवीए अतिरिक्त बिजली दिये जाने के मामले पर आजसू ने मोरचा खोल दिया है. शनिवार को पैदल मार्च करते हुए जमुआ आजसू प्रखंड कमेटी ने स्थानीय विधायक केदार हाजरा व विद्युत अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. इसकी अगुआई प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव […]
जमुआ : जमुआ पावर सब स्टेशन से राजधनवार को पांच एमवीए अतिरिक्त बिजली दिये जाने के मामले पर आजसू ने मोरचा खोल दिया है. शनिवार को पैदल मार्च करते हुए जमुआ आजसू प्रखंड कमेटी ने स्थानीय विधायक केदार हाजरा व विद्युत अधीक्षण अभियंता के विरुद्ध जम कर नारेबाजी की. इसकी अगुआई प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने की. प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि जमुआ व देवरी को पूर्व से ही बिजली उपलब्ध कराने में विद्युत विभाग मनमानी कर रहा है.
जमुआ से राजधनवार को बिजली दिया जाना यहां के लोगों के साथ नाइंसाफी होगी. अगर शीघ्र ही जले पड़े ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदला गया तो आजसू चरणबद्ध आंदोलन करेगी. मौके पर उपेंद्र यादव, किशुन दास, सुरेश दास, दिल मोहम्मद अंसारी, मो मंजूर अंसारी, सुलेमान अंसारी, मो रईस अंसारी, सुमिता देवी, अनिल कुमार, परमेश्वर पंडित आदि मौजूद थे.