पारा शिक्षकों ने टावर चौक पर फूंका डीसइ का पुतला

गिरिडीह : जिले के पारा शिक्षकों ने शनिवार को टावर चौक पर डीएसइ का पुतला फूंका. इसके पूर्व झंडा मैदान से एक रैली भी निकाली. रैली में शामिल पारा शिक्षक अपने मांगों के समर्थन व लाठीचार्ज घटना के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की.... पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल पारा शिक्षकों ने मामले को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 22, 2013 2:34 AM

गिरिडीह : जिले के पारा शिक्षकों ने शनिवार को टावर चौक पर डीएसइ का पुतला फूंका. इसके पूर्व झंडा मैदान से एक रैली भी निकाली. रैली में शामिल पारा शिक्षक अपने मांगों के समर्थन लाठीचार्ज घटना के विरोध में जम कर नारेबाजी भी की.

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल पारा शिक्षकों ने मामले को उच्चस्तरीय जांच कराते हुए दोषी पुलिसकर्मियों को कार्रवाई की मांग की है. अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी. मौके पर जिलाध्यक्ष नारायण महतो, जिला सचिव सुखदेव हाजरा, जिला प्रवक्ता राजेंद्र प्रसाद, जिला उप सचिव गीता राज, प्रखंड अध्यक्ष शौकत अली अंसारी आदि मौजूद थे.