गिरिडीह के सभी बीडीओ का वेतन रुका

गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने जिले के सभी 13 बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है.खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. समाहरणालय में सोमवार को डीसी ने कई विभागों की समीक्षा की. गिरिडीह और बेंगाबाद के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को छोड़कर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 8:34 AM
गिरिडीह : डीसी उमाशंकर सिंह ने जिले के सभी 13 बीडीओ का वेतन रोकने का आदेश दिया है.खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम में लापरवाही के आरोप में यह कार्रवाई की गयी है. समाहरणालय में सोमवार को डीसी ने कई विभागों की समीक्षा की. गिरिडीह और बेंगाबाद के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को छोड़कर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों का भी वेतन रोका गया है.
खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बांटे गये फॉर्म के सत्यापन में लापरवाही बरतने से उपायुक्त नाराज थे. बताया जाता है कि बीएलओ ने जो जांच प्रतिवेदन दिया है, उसका एक प्रतिशत सत्यापन करके बीडीओ को 27 मई तक रिपोर्ट सौंपनी थी. जिले के किसी भी प्रखंड से सत्यापन रिपोर्ट नहीं आने से कई बीडीओ को उपायुक्त ने फोन पर फटकार लगायी.
इनका वेतन रुका : गिरिडीह के बीडीओ अशोक कुमार, गांडेय के बीडीओ कपिल कुमार, बेंगाबाद के बीडीओ मो अनिश, डुमरी के बीडीओ मनोज कुमार, बगोदर की बीडीओ प्रीति किस्कू, जमुआ के बीडीओ तेज कुमार हस्सा, तिसरी के बीडीओ मो क्यूम अंसारी, पीरटांड़ के बीडीओ विकास कुमार राय, गावां के बीडीओ मो जहीर आलम, सरिया के बीडीओ निर्भय कुमार, बिरनी के बीडीओ विजय कुमार, देवरी के बीडीओ रवींद्र कुमार चौधरी, धनवार के बीडीओ नरेश कुमार वर्मा .

Next Article

Exit mobile version