पीरटांड़ में कई मामले सूचीबद्ध

मधुबन/पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना में मंगलवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में कई मामले सूचीबद्ध किये गये. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी नोयेल भूषण मिंज ने की. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की देख-रेख पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी. मौके पर उपस्थित उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने कहा कि मधुबन व चिरकी में बगैर लाइसेंस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2015 8:03 AM
मधुबन/पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना में मंगलवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम में कई मामले सूचीबद्ध किये गये. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी नोयेल भूषण मिंज ने की. उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था की देख-रेख पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बतायी.
मौके पर उपस्थित उप प्रमुख मदन मोहन सिंह ने कहा कि मधुबन व चिरकी में बगैर लाइसेंस के ऑटो चलाया जा रहा है.
इस कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बैठक में स्व. मिथुन कर्मकार के मामले को उठाया गया. बताया गया कि दो वर्ष पूर्व उनकी मौत होने के बाद आश्रित को अब तक मुआवजा नहीं मिला है.
पालगंज पंचायत के महादेव मंडा गांव में आपसी विवाद के मामले को भी थाना दिवस के अवसर पर उठाया गया, लेकिन एक पक्ष के उपस्थित नहीं रहने के कारण मामले का निपटारा नहीं हो सका. इसी प्रकार मधुबन ओपी में भी थाना दिवस का आयोजन किया गया. ओपी प्रभारी चंद्रमोहन उरांव ने इसकी अध्यक्षता की. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि आपसी विवाद के सभी मामलों को थाना दिवस के अवसर पर सूचीबद्ध करायें. आपस में बैठककर मामले का निपटारा किया जायेगा.
कार्यक्रम में उप प्रमुख मदन मोहन सिंह, मधुबन मुखिया फागनी देवी, मंडरो मुखिया दीनदयाल सेन, हरलाडीह मुखिया विश्रम बेसरा, उप मुखिया शोभा महतो, सांसद प्रतिनिधि श्याम प्रसाद, सिकंदर हेंब्रम, जिप प्रतिनिधि सुरेश प्रसाद साव, संतोष राणा, नवीन सिंह, सुमन सिन्हा, दीपक बेगानी, एसआइ सुनील मुमरू, अक्षय कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version