19 तक उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश
गिरिडीह : जिले के 3418 स्कूलों में बच्चों के बीच बांटी गयी पोशाक का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा कराने को लेकर विभाग गंभीर है. डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर डीएसइ ने 19 जून तक हर हाल में पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने का निर्देश संबंधित बीइइओ को दिया है. बता दें कि […]
गिरिडीह : जिले के 3418 स्कूलों में बच्चों के बीच बांटी गयी पोशाक का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा कराने को लेकर विभाग गंभीर है. डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर डीएसइ ने 19 जून तक हर हाल में पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने का निर्देश संबंधित बीइइओ को दिया है.
बता दें कि पोशाक वितरण में सरकारी स्तर से 17 करोड़ की राशि विमुक्त की गयी थी.इस राशि से विद्यालय स्तर पर गठित सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के स्तर से पोशाक क्रय कर बच्चों के बीच वितरित की जानी थी. डीएसइ ने कहा कि 3418 स्कूलों में से मात्र 350 स्कूलों ने अभी तक पोशाक वितरण मद में 1.74 करोड़ का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा किया है. शेष करीब 15 करोड़ 26 लाख का उपयोगिता प्रमाण पत्र विभाग को नहीं मिला है.
पीरटांड़ प्रखंड से 100, गांडेय प्रखंड से 77, धनवार प्रखंड से 90 व जमुआ प्रखंड से 83 स्कूलों द्वारा अभी तक पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा किया गया है. शेष गावां, तिसरी, देवरी, बेंगाबाद, डुमरी, बगोदर, बिरनी, सरिया, गिरिडीह प्रखंड स्थित सरकारी स्कूलों द्वारा अभी तक उपयोगिता प्रमाण- पत्र जमा नहीं किया गया है.
डीएसइ ने कहा कि 19 जून तक हर हाल में सभी विद्यालयों को पोशाक वितरण का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करना है. निर्देश की अवहेलना करने वाले बीइइओ के वेतन की निकासी पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी जायेगी.