Advertisement
टॉल प्लाजा कर्मियों पर मारपीट-छिनतई का आरोप
बगोदर थाना में शिकायत बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी टॉल प्लाजा के कर्मचारियों पर एक ट्रक चालक से मारपीट और छिनतई का आरोप लगा है. ट्रक चालक फिरोज अंसारी ने बगोदर थाने में शिकायत की है़ शिकायत में कहा है कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह माल वाहक ट्रक […]
बगोदर थाना में शिकायत
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड घंघरी टॉल प्लाजा के कर्मचारियों पर एक ट्रक चालक से मारपीट और छिनतई का आरोप लगा है. ट्रक चालक फिरोज अंसारी ने बगोदर थाने में शिकायत की है़ शिकायत में कहा है कि गुरुवार की सुबह करीब सात बजे वह माल वाहक ट्रक लेकर टोल प्लाजा के पास पहुंचा.
काउंटर में रसीद काटने के लिए 500 रुपये दिये और 35 रुपये और दे रहा था़ इसी बीच काउंटर में बैठे व्यक्ति ने 100 रुपये वापस कर रसीद नहीं देने की बात कही. इसी बात को लेकर दोनों उलझ गये. टोल कर्मी भी चालक के साथ उलझ गये.
मारपीट कर ट्रक के केबिन से 29 हजार 500 रुपये निकाल लिये और ट्रक की चाभी ले ली. इसकी सूचना चालक ने ट्रक मालिक रियासत मियां (ग्राम कोनहरा कला बरकट्ठा)को सूचना दी. इसके बाद रियासत अन्य सहयोगियों के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचे. सूचना पाकर बगोदर पुलिस भी पहुंची. पुलिस मामले की जांच की रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement