बिरनी से गायब प्रेमी युगल सूरत में मिला
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के मंरगोडा से गायब प्रेमी-प्रेमिका को बिरनी पुलिस ने सूरत(गुजरात) से बरामद कर बुधवार की रात को थाना ले आयी है. कुछ दिन पूर्व मंरगोडा निवासी विष्णुदेव साव और गांव की एक छात्र भाग कर सूरत चले गये थे. इस संबंध में छात्र के पिता ने थाना में विष्णुदेव साव […]
बिरनी : बिरनी थाना क्षेत्र के मंरगोडा से गायब प्रेमी-प्रेमिका को बिरनी पुलिस ने सूरत(गुजरात) से बरामद कर बुधवार की रात को थाना ले आयी है. कुछ दिन पूर्व मंरगोडा निवासी विष्णुदेव साव और गांव की एक छात्र भाग कर सूरत चले गये थे.
इस संबंध में छात्र के पिता ने थाना में विष्णुदेव साव के खिलाफ बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों सूरत में है. बिरनी थाना के एएसआइ मन कुमार राम ने योजना बनायी और सूरत पुलिस के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस दोनों को बिरनी ले आयी है. इस दौरान थाना प्रभारी के समक्ष प्रेमी-प्रेमिका ने कहा कि दोनों ने सूरत में कोर्ट मैरिज कर लिया है.
पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था़ बताया जाता है कि विष्णुदेव साव दो बच्चों का बाप है. एएसआइ मन कुमार राम ने बताया कि विष्णुदेव साव को जेल भेजा जायेगा, वहीं लड़की की मेडिकल जांच करायी जायेगी