दिनदहाड़े बुजुर्ग महिला को बांधकर लूटपाट
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के डंडियाडीह में डीसी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी उलगेन्द्र बाजो मुमरू के घर सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने धावा बोल दिया. 20 हजार रुपये और जेवर लूट लिये. श्री मुमरू की पत्नी रूपाश्री मुमरू (70 वर्ष)ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह घर में थी, उसके पति दूसरे कमरे […]
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना इलाके के डंडियाडीह में डीसी कार्यालय से सेवानिवृत्त कर्मी उलगेन्द्र बाजो मुमरू के घर सोमवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने धावा बोल दिया. 20 हजार रुपये और जेवर लूट लिये.
श्री मुमरू की पत्नी रूपाश्री मुमरू (70 वर्ष)ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह घर में थी, उसके पति दूसरे कमरे में सोये थे, वह ठीक से सुन नहीं पाते हैं. इसी बीच चार युवक आंगन में घुस गये और कहा कि आम तोड़ना है. इसके बाद चारों ने अचानक उसकी पिटाई शुरू कर दी और रस्सी से बांध दिया. युवकों ने उसके मुंह पर टेप लगा दिया, जिससे वह शोर नहीं कर पायी.
इसके बाद युवक घर के अंदर घुसे और 20 हजार रुपये नगद व सोने के टॉप्स लेकर चलते बने. महिला ने बताया कि लगभग एक घंटे बाद जब उसके पति की नींद खुली और कमरे से बाहर निकले तो उसे बंधन मुक्त कराया. बताया कि उसका पुत्र श्यामेल मुमरू रोजगार सेवक है और घर से बाहर था. उन्होंने उसे फोन कर घटना की जानकारी दी.
खबर पाकर आसपास के लोग भी जुट गये. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. भुक्तभोगी ने बताया कि सभी युवकों की उम्र 25-30 वर्ष के बीच थी और वे हिंदी में बात कर रहे थे. एसआइ एके साहू का कहना है कि इस घटना की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वालों के हुलिया की जानकारी ली गयी है, जल्द ही मामले का खुलासा होगा