वनों की कटाई पर रोक लगाने की मांग
परसन : तारा व चंगलो पंचायत के जंगलों में वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है. इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. क्षेत्र के तारा, मुरखारी, भैयाडीह, आलोडीह, झरखंडी में कटाई जोरो पर हैं. तारा पंचायत की उप मुखिया पुना देवी ने कहा कि वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के लिए […]
परसन : तारा व चंगलो पंचायत के जंगलों में वृक्षों की कटाई धड़ल्ले से हो रही है. इससे पर्यावरण पर बुरा असर पड़ रहा है. क्षेत्र के तारा, मुरखारी, भैयाडीह, आलोडीह, झरखंडी में कटाई जोरो पर हैं. तारा पंचायत की उप मुखिया पुना देवी ने कहा कि वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के लिए वे डीएफओ से मिलेंगी और रोक लगाने की मांग करेंगी.