अफवाह पर ध्यान न दें लोग
बच्चा चोर की बात पर बोले एसपी गिरिडीह : जिले में फैले बच्च चोर की अफवाह को लेकर पुलिस महकमा गंभीर हो गया है. पुलिस महकमा ने इस मामले को लेकर प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी शुरू कर दी है. रविवार को नगर थाना में एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी ने नप अध्यक्ष दिनेश यादव, […]
बच्चा चोर की बात पर बोले एसपी
गिरिडीह : जिले में फैले बच्च चोर की अफवाह को लेकर पुलिस महकमा गंभीर हो गया है. पुलिस महकमा ने इस मामले को लेकर प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक भी शुरू कर दी है. रविवार को नगर थाना में एसपी क्रांति कुमार गढ़िदेशी ने नप अध्यक्ष दिनेश यादव, उपाध्यक्ष राकेश मोदी व वार्ड पार्षदों के साथ बैठक की.
बैठक में एसपी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में बच्च चोर की अफवाह फैली है. यह अफवाह गलत है और बच्च चोरी जैसी कोई घटना नहीं घटी है. इसलिए लोग अफवाहों पर ध्यान न दें. यदि किसी प्रकार का कोई मामला हो तो सीधे पुलिस को सूचित करें. उन्होंने कहा कि इस अफवाह को किसने फैलाया है, इस पर भी जांच जारी है.
मामले को लेकर जिले के सभी थानों में प्रबुद्ध लोगों के साथ पुलिस अधिकारियों की बैठक आहूत की जा रही है. बैठक में अफवाह पर रोक लगाने की पहल की जायेगी. पुलिस सोमवार से अपने स्तर से सभी स्कूलों में जाकर वहां के शिक्षक व प्राचार्यो के साथ बात भी करेगी और अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करेगी.
उन्होंने कहा कि विद्यालय से बच्च लाने व ले जाने के लिए जो लोग जायेंगे उनका आई–कार्ड रहना जरूरी है. इस दौरान एसपी श्री गढ़िदेशी ने नप अध्यक्ष से शहरी क्षेत्र में इस अफवाह पर रोक लगाने के लिए लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने को कहा. श्री गढ़िदेशी ने कहा कि कानून को हाथ में लेने वाले लोगों को पुलिस छोड़ेगी नहीं.
इस दौरान नप अध्यक्ष दिनेश यादव ने कहा कि वार्ड पार्षद अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करें कि बच्च चोर की अफवाह है, इसमें सच्चई नहीं है. मौके पर डीएसपी आरिफ एकराम, पुलिस इंस्पेक्टर शंकर दयाल पांडेय, थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, वार्ड पार्षद पूनम वर्णवाल, सुमित कुमार, सैफ अली गुड्डू, शिवम श्रीवास्तव, नवीन सिन्हा, अशदउल्लाह, यूसुफ, तरुण मुखर्जी आदि मौजूद थे.