ठगी का शिकार हुआ युवक
पीरटांड़ : थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के कमला सिंघा का एक युवक ठगी का शिकार हुआ है. कमलासिंघा निवासी होरिल राय के छोटू(25)को लॉटरी में तीन लाख रुपये नकद व दो पहिया वाहन उठने के नाम पर किसी अज्ञात का फोन आया और उससे 15 हजार रुपये टैक्स के रूप में मांगा गया. छोटू […]
पीरटांड़ : थाना क्षेत्र के बांध पंचायत के कमला सिंघा का एक युवक ठगी का शिकार हुआ है. कमलासिंघा निवासी होरिल राय के छोटू(25)को लॉटरी में तीन लाख रुपये नकद व दो पहिया वाहन उठने के नाम पर किसी अज्ञात का फोन आया और उससे 15 हजार रुपये टैक्स के रूप में मांगा गया. छोटू राय ने पैसे दे दिये .बाद में फिर रुपये मांगे गये तो उसे ठगी का अहसास हुआ.