गिरिडीह : दूसरे शहर की संस्कृति व पर्यावरण के प्रति जागरूकता को ले निकली जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों की टीम सोमवार को वापस लौटी. जानकारी के अनुसार जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्र दूसरे शहरों की संस्कृति व पर्यावरण की जानकारी लेने गोवा व मुंबई गये थे.
यहां छात्रों ने समुद्र की लहरों का आनंद लिया. वहीं वहां की सभ्यता, संस्कृति व पर्यावरण की जानकारी हासिल की. बताया गया कि भ्रमण का 50 प्रतिशत खर्च कॉलेज द्वारा वहन किया गया है. इस भ्रमण में कॉलेज के 25 छात्र व मार्गदर्शक के रूप में दो शिक्षक भी गये थे. बता दें कि इसके पूर्व भी जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए नालंदा, बोधगया व राजगीर ले जाया गया था.