ठगी के आरोप में एक गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह का रहनेवाला प्रमोद राय है. प्रमोद को उसके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले पर नगर पुलिस ने बताया कि अशोक भदानी नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी […]
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने ठगी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार व्यक्ति मुफस्सिल थाना इलाके के सिहोडीह का रहनेवाला प्रमोद राय है.
प्रमोद को उसके घर से ही पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले पर नगर पुलिस ने बताया कि अशोक भदानी नामक व्यक्ति ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कहा गया था कि उसके दुकान में कुछ लोग आये और खुद को साइबर सेल का अधिकारी बताया. इसके बाद उनलोगों ने ठगी की. इधर, पकड़े गये आरोपी का कहना है कि वह निदरेष हैं. उसे फंसाने का काम मिथलेश, एसपी कुशवाहा और शिवपूजन ने किया था. इन तीनों ने मिल कर ठगी की और उसे फंसा दिया.