दो कर्मियों को शो कॉज

घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में छात्र-छात्रओं के नामांकन फॉर्म भरवाने में मदद नहीं के कारण प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने दो कर्मचारियों राम कुमार सिंह और आनंद सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है. डॉ कुमार ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को उन्होंने सोमवार को काउंटर पर छात्र-छात्रओं की भीड़ देखते हुए नामांकन फॉर्म भरवाने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 8:46 AM
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में छात्र-छात्रओं के नामांकन फॉर्म भरवाने में मदद नहीं के कारण प्रभारी प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने दो कर्मचारियों राम कुमार सिंह और आनंद सिंह से स्पष्टीकरण पूछा है.
डॉ कुमार ने बताया कि दोनों कर्मचारियों को उन्होंने सोमवार को काउंटर पर छात्र-छात्रओं की भीड़ देखते हुए नामांकन फॉर्म भरवाने में मदद करने को कहा था. परंतु दोनों कर्मचारियों ने नामांकन फॉर्म भरवाने से इनकार कर दिया. नतीजतन दोनों कर्मचारियों को प्रभारी प्राचार्य ने कार्यशैली में बदलाव लाते हुए छात्र-छात्रओं के हित को ध्यान में रखते हुए मदद करने को कहा है.
गुरुवार से भरे जायेंगे नामांकन फॉर्म: इधर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक निशित महतो ने बताया कि सोमवार को कॉलेज के प्रधान लिपिक आरसी मंडल ने दोनों कर्मचारियों को नामांकन फॉर्म और परीक्षा फॉर्म भरवाने में छात्र-छात्रओं को मदद करने को कहा था. मगर दोनों कर्मियों ने फॉर्म लेने से इनकार कर दिया. उन्होंने बताया कि प्रभारी प्राचार्य के स्पष्टीकरण के बाद दोनों कर्मियों ने माफी मांगी है.
उन्होंने बताया कि भीड़ को देखते हुए मंगलवार और बुधवार को बीए पार्ट वन प्रतिष्ठा और सामान्य के फॉर्म भरने में ढील देने को कहा है. क्योंकि कॉलेज में कर्मियों की कमी है और दूसरे काउंटर पर बीए पार्ट टू प्रतिष्ठा और सामान्य के परीक्षा फॉर्म भरे जा रहे हैं. गुरूवार से बीए पार्ट वन प्रतिष्ठा और सामान्य के नामांकन फॉर्म भरे जायेंगे. इसके लिए 5 जुलाई तक की तिथि निर्धारित है.

Next Article

Exit mobile version