Giridih News :अब तक पांच करोड़ की टैक्स वसूली, लक्ष्य है दूर

Giridih News :नगर निगम क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह के तीसरे सप्ताह तक होल्डिंग टैक्स, जल कर एवं ट्रेड लाइसेंस टैक्स मिलाकर लगभग पांच करोड़ एक लाख 97 हजार की राशि वसूली गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 24, 2025 11:33 PM

65 दिनों में 1.90 करोड़ टैक्स वसूलने तैयारी, नगर प्रशासक कर रहे हैं मॉनिटरिंग

नगर निगम क्षेत्र में चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह के तीसरे सप्ताह तक होल्डिंग टैक्स, जल कर एवं ट्रेड लाइसेंस टैक्स मिलाकर लगभग पांच करोड़ एक लाख 97 हजार की राशि वसूली गयी है. इसके तहत होल्डिंग टैक्स से चार करोड़ 50 लाख 86 हजार, जल कर से 35 लाख 57 हजार व ट्रेड लाइसेंस से 15 लाख 54 हजार रुपये प्राप्त हुए हैं. चालू वित्तीय वर्ष में टैक्स को लेकर 6.90 करोड़ का लक्ष्य है. इसलिए शेष बचे दिनों में 1.90 करोड़ रुपये टैक्स वसूली की रणनीति बनाकर कार्य करने की बात नगर निगम कह रहा है.

आउटसोर्सिंग कंपनी को मिला है वसूली का जिम्मा

नगर विभाग व आवास विभाग ने गिरिडीह नगर निगम क्षेत्र में एसपीएस टैक्स कलेक्शन एजेंसी को टैक्स वसूली का जिम्मा सौंपा है. इस एजेंसी की कार्यप्रणाली की मॉनिटरिंग नगर प्रशासक को करना है. इसके तहत होल्डिंग टैक्स वसूली पर विशेष फोकस किया जा रहा है. चालू वित्तीय के अप्रैल माह में 58 लाख 10 हजार होल्डिंग टैक्स, छह लाख 14 हजार जल कर व 75 हजार ट्रेड लाइसेंस के रूप में मिला. मई माह में 78.34 लाख होल्डिंग टैक्स, 5.55 लाख जल कर व 1.13 लाख ट्रेड लाइसेंस में, जून माह में एक करोड़ आठ लाख 30 हजार होल्डिंग टैक्स, 6.34 लाख जल कर व 94 हजार ट्रेड लाइसेंस में, जुलाई माह में 54.46 लाख होल्डिंग टैक्स, 3.54 लाख जल कर व दो लाख ट्रेड लाइसेंस में, अगस्त माह में 33.43 लाख होल्डिंग टैक्स, 2.69 लाख जल कर व 1.31 लाख ट्रेड लाइसेंस में, सितंबर माह में लगभग 25 लाख होल्डिंग, लगभग दो लाख जल कर व लगभग दो लाख ट्रेड में, अक्तूबर माह में 18.36 लाख होल्डिंग, 1.70 लाख जल कर व 1.92 ट्रेड लाइसेंस, नवंबर में 13.93 लाख होल्डिंग टैक्स, 1.70 लाख जल कर व 1.92 ट्रेड लाइसेंस, दिसंबर में 43.11 लाख होल्डिंग टैक्स, चार लाख जल कर व 1.97 लाख ट्रेड लाइसेंस टैक्स तथा जनवरी में 16.91 लाख होल्डिंग, 1.66 लाख जल कर व 1.63 लाख ट्रेड लाइसेंस के रूप में हासिल हुआ है.

2200 होल्डिंगधारियों पर है 80 लाख का टैक्स बकाया

नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत 22 सौ होल्डिंगधारियों पर लगभग 80 लाख का टैक्स बकाया है. इस संबंध में नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बताया कि होल्डिंग टैक्स की वसूली को लेकर कार्य एजेंसी की ओर से बकायेदार 22 सौ होल्डिंगधारियों को नोटिस जारी किया गया है. उन्होंने बताया कि इनलोगों पर 80 लाख का टैक्स बकाया है. कहा कि नगर निगम द्वारा पहले बकायेदारों से समय पर टैक्स जमा करने को लेकर अपील की गयी थी. होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने की स्थिति में उनलोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.

बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर होगी कार्रवाई : नगर प्रशासक

नगर प्रशासक प्रशांत कुमार लायक ने बकायेदारों से समय बकाया टैक्स जमा करने की अपील की है. कहा कि बकाया होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. नगर निगम से बिना नक्शा पास कराये भी कई लोग मकान बना रहे हैं. ऐसे लोगों को चिह्नत करके उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी. श्री लायक ने सेफ एसेसमेंट के तहत मकान का कर निर्धारण करा लेने की बात कही है. कहा कि कुछ लोग अपने मकान का कॉमर्शियल यूज कर रहे हैं, जबकि उस अनुरूप टैक्स जमा नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर सर्वेक्षण करवा उचित कदम उठाया जायेगा.

(सूरज सिन्हा, गिरिडीह)B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version