घर का ताला तोड़कर पांच हजार की चोरी
देवरी थानांतर्गत बांसडीह पंचायत के नयासांखो गांव निवासी अवधेश चौधरी के घर का ताला तोड़कर पांच हजार नकद व एक मंगलसूत्र की चोरी कर ली गयी.
देवरी.
देवरी थानांतर्गत बांसडीह पंचायत के नयासांखो गांव निवासी अवधेश चौधरी के घर का ताला तोड़कर पांच हजार नकद व एक मंगलसूत्र की चोरी कर ली गयी. भुक्तभोगी के मुताबिक बीती रात को अज्ञात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर सारा सामान तितर-बितर कर दिया. साथ एक अटैची व एक बक्सा ले गया. बक्सा में रखा एक मंगलसूत्र व पांच हजार नकद राशि चोरी कर बक्सा व अटैची व उसमे रखे समान को घर से कुछ दूरी पर फेंक दिया. चोरी की सूचना देवरी पुलिस को दे दी गयी है. इधर, देवरी के थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि चोरी के संबंध में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है