पावर ग्रिड सरिया में लगा 50 एमबीए का अतिरिक्त ट्रासफार्मर, निर्बाध होगी सप्लाई

सरिया के मंधनिया स्थित विद्युत पावर में अब 50 एमबीए का नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लग गया है. इसे चार्ज में लगा दिया गया है. शीघ्र ही इसे चालू कर दिया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 11:34 PM

सरिया के मंधनिया स्थित विद्युत पावर में अब 50 एमबीए का नया अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लग गया है. इसे चार्ज में लगा दिया गया है. शीघ्र ही इसे चालू कर दिया जायेगा. इससे विद्यूत सप्लाई निर्बाध रुप से हो सकेगी. स्थानीय विधायक विनोद कुमार सिंह ने शनिवार की देर शाम पावर ग्रिड का निरीक्षण किया और विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरिया पावरग्रिड से सरिया, बगोदर, खंभरा, बिरनी, भरकट्टा, अटका, रतनाडीह व पीरटांड़ पावर सब स्टेशन को 33 हजार पावर विद्युत आपूर्ति की जाती है. लेकिन अभी तक यहां सिर्फ पहले से 50 एमबीए ट्रांसफार्मर लगा था. इससे परेशानी होती थी. पर अब 50 एमबीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगने से निर्बाध बिजली मिलेगी. बगोदर बाजार में हो रही परेशानी को लेकर भी सहायक अभियंता के साथ बगोदर और सरिया सब स्टेशन जाकर बात हुई. जीएम से बात हुई कि बगोदर हेतु जल्द 11 केवी व 33 केवी ब्रेकर दिया जाएगा. सरिया ग्रीड से सरिया सबस्टेशन होकर बगोदर विद्युत आपूर्ति में हो रही बाधा को इस सप्ताह संचरण व वितरण दोनों के अभियंता मिलकर दुरुस्त कर लेंगे. साथ ही बगोदर में बनने वाले सब-स्टेशन की भूमि के लिए जरमुने मुखिया ने प्रतिवेदन अंचल को दे दिया है. 3.89 करोड़ रुपये की लागत से सब-स्टेशन के लिए निविदा आमंत्रित किया गया है. बैठक में बिजली विभाग के एसडीओ सुजीत कुमार उपाध्याय, जेई राजेश रंजन टोप्पो, माले नेता जिम्मी चौरसिया, विद्युत कर्मी राजेश रवानी, जागेश्वर कुशवाहा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version