Advertisement
बराकर लाइन होटल लूटकांड में दो गिरफ्तार
कई और भी शामिल छापेमारी जारी गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के बराकर नदी पुल के पास स्थित लाइन होटल में पिछले 20 जून को हुई लूट के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हाथ लगने का दावा किया है. पीरटांड़ पुलिस ने सोमवार की देर शाम मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. […]
कई और भी शामिल छापेमारी जारी
गिरिडीह : पीरटांड़ थाना इलाके के बराकर नदी पुल के पास स्थित लाइन होटल में पिछले 20 जून को हुई लूट के मामले में पुलिस ने अहम सफलता हाथ लगने का दावा किया है. पीरटांड़ पुलिस ने सोमवार की देर शाम मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, जिसे लेकर छापेमारी की जा रही है. 20 जून की देर रात को बराकर स्थित लाइन होटल में धावा बोलकर लूटपाट की गयी थी. अपराधियों ने लाइन होटल पर वाहन को खड़ा कर सो रहे चालक व खलासियों को निशाना बनाया था. चालक-खलासी के और एक आम के व्यापारी से भी मारपीट की गयी थी.
घटना में तीन लोग घायल हो गये थे. इस घटना के बाद से ही एसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की छापेमारी जारी थी. इस संदर्भ में डीएसपी विजय आशिष कुजूर ने बताया कि बराकर लाइन होटल लूटकांड में दो अपराधियों को पकड़ा गया है. दोनों से पूछताछ की जा रही है. कुछ अन्य अपराधियों की संलिप्तता की बात भी सामने आयी है जिन्हें चिह्न्ति कर इलाके में छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement