एटीएम कार्ड बदल उड़ा लिये 51000 रुपये
बगोदर स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम कक्ष में कार्ड बदल कर 51000 रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी बरांय के इस्लामपुर निवासी अतिकुर रहमान ने गुरुवार को साइबर थाना में शिकायत की.
बगोदर. बगोदर स्थित एसबीआइ बैंक के एटीएम कक्ष में कार्ड बदल कर 51000 रुपये निकालने का मामला प्रकाश में आया है. भुक्तभोगी बरांय के इस्लामपुर निवासी अतिकुर रहमान ने गुरुवार को साइबर थाना में शिकायत की. मामला तीन जून का है. भुक्तभोगी को गुरुवार को तब मामले की जानकारी हुई, जब उसके मोबाइल पर रुपये निकासी किये जाने का मैसेज आया. अतिकुर ने कहा है कि तीन जून की शाम वह एसबीआइ की बगोदर एटीएम पहुंचा और पेंशन की राशि निकालने के लिए एटीएम में घुसा. एटीएम से पैसे नहीं निकलने पर बगल में खड़े एक अनजान युवक ने यह कहकर उनका एटीएम कार्ड ले लिया कि आप कार्ड को उल्टा लगा रहे हैं. उस युवक से भी पैसा नहीं निकला. इसके बाद अनजान युवक ने उन्हें एटीएम कार्ड वापस कर दिया. बताया कि गुरुवार को पता चला कि उनके खाते से 51 हजार 500 रुपये की अवैध निकासी कर ली गयी है. इसमें दूसरे के खाते में कुछ रुपये ट्रांसफर भी किये गये हैं. भुक्तभोगी सेवानिवृत्त कोलकर्मी है. बैंक से भी मामले की शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है