बगोदर की छात्र को ट्रक ने कुचला
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मङिालाडीह के समीप सोमवार को मालवाहक ट्रक के धक्के से एक छात्र की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक (पीबी06वी-2476) को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूर्वाह्न् 11.30 बजे छात्र खुशबू (15 वर्ष) बाइक पर अपने भाई के साथ बगोदर स्थित घाघरा सांइस कॉलेज में […]
बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड मङिालाडीह के समीप सोमवार को मालवाहक ट्रक के धक्के से एक छात्र की मौत हो गयी. ग्रामीणों ने ट्रक (पीबी06वी-2476) को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया. पूर्वाह्न् 11.30 बजे छात्र खुशबू (15 वर्ष) बाइक पर अपने भाई के साथ बगोदर स्थित घाघरा सांइस कॉलेज में इंटर में नामांकन कराने जा रही थी़ इसी बीच मंझिलाडीह के समीप एक माल वाहक ट्रक की चपेट में बाइक आ गयी.
घटना के बाद ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल खुशबू को राजकीय अस्पताल बगोदर पहुंचाया. प्राथमिक उपचार उसे रांची रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर रांची जा रहे थे, लेकिन, रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.खुशबू मुंडरो निवासी बुधन महतो की पुत्री थी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.