Giridih News: अंतिम दिन छह विधानसभा सीटों में 52 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Giridih News: गिरिडीह विधानसभा सीट पर झामुमो के सुदिव्य कुमार द्वारा चौथे सेट में नामांकन पत्र मंगलवार को पुन: दाखिल किया गया है. ओमप्रकाश महतो ने दो सेट में, कैशर जमाल अंसारी ने दो सेट में, दीपक कुमार ने एक सेट में, अश्विनी अंबेडकर ने दो सेट में, क्रांति कुमार मुर्मू ने दो सेट में, भुवनेश्वर मेहता ने दो सेट में, नवीन आनंद ने दो सेट में और अजीत राय ने भी दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 29, 2024 11:01 PM

गिरिडीह जिले के छह विधानसभा सीटों पर मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो गयी. अंतिम दिन कुल 52 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र भरा, जिसमें कई लोगों ने दो और चार सेटों में भी नामांकन पत्र भरा है. चुनाव कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह से नौ, गांडेय से आठ, जमुआ से नौ, बगोदर से नौ, डुमरी से छह और धनवार विधानसभा सीट पर 11 प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. गिरिडीह विधानसभा सीट पर झामुमो के सुदिव्य कुमार द्वारा चौथे सेट में नामांकन पत्र मंगलवार को पुन: दाखिल किया गया है. ओमप्रकाश महतो ने दो सेट में, कैशर जमाल अंसारी ने दो सेट में, दीपक कुमार ने एक सेट में, अश्विनी अंबेडकर ने दो सेट में, क्रांति कुमार मुर्मू ने दो सेट में, भुवनेश्वर मेहता ने दो सेट में, नवीन आनंद ने दो सेट में और अजीत राय ने भी दो सेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जबकि गांडेय विधानसभा सीट पर मंगलवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में दिनेश प्रसाद वर्मा, बसंत देव हांसदा, ललित राय, वीरेंद्र कुमार विश्वकर्मा, प्रीति कुमारी, इंसाफ पार्टी से दुकान अंसारी, राष्ट्रीय समानता दल से मो कुद्दुस अंसारी और लोकहित अधिकार पार्टी से कामेश्वर प्रसाद ने अपना नामांकन पत्र भरा है. वहीं जमुआ विधानसभा सीट पर भाजपा की मंजू कुमारी ने दो सेट, झामुमो के केदार हाजरा ने दो सेट, जेएलकेएम के रोहित कुमार दास ने दो सेट, समाजवादी पार्टी के देवानंद हाजरा ने दो सेट, निर्दलीय संजय दास ने एक सेट, बहुजन मुक्ति पार्टी के महेंद्र रजक ने एक सेट, आजाद समाज पार्टी के गौरव कुमार ने एक सेट, निर्दलीय नंदलाल रविदास ने दो सेट और बहुजन समाज पार्टी के रामचंद्र हाजरा ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र भरा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version