बेंगाबाद : थाना क्षेत्र के हाड़ोडीह गांव निवासी कहारी सिंह के पुत्र रवींद्र सिंह(25) की मौत शनिवार को ट्रेन में हो गयी. बताया जाता है कि रवींद्र कोलकाता से वापस घर लौट रहा था.
दो सप्ताह पूर्व अपने भाई संजय सिंह के साथ मजदूरी करने कोलकाता गया था, जहां वह बीमार पड़ गया. इसके बाद भाई संजय के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान मधुपर स्टेशन से पहले उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद उसका शव गांव पहुंचा. शव के गांव पहुचंने पर गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.