तालाब में डूबने से बच्चे की मौत

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के धनुकडीह निवासी जनार्दन राय के पांच वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार राय की मौत मंगलवार को तालाब में डूब जाने से हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को गुड्डू अपने दो अन्य साथियों के साथ टोलाटांड़ गांव स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था.... नहाने के क्रम में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 10, 2013 1:45 AM

देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के धनुकडीह निवासी जनार्दन राय के पांच वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार राय की मौत मंगलवार को तालाब में डूब जाने से हो गयी. बताया जाता है कि मंगलवार को गुड्डू अपने दो अन्य साथियों के साथ टोलाटांड़ गांव स्थित तालाब में नहाने के लिए गया था.

नहाने के क्रम में वो डूबने लगा तो उसके दो अन्य साथी गांव पहुंच कर लोगों को इस बात की जानकारी दी. जब लोग वहां पहुंचे, तब तक गुड्डू की मौत हो चुकी थी. घटना से धनुकडीह गांव में मातम छाया हुआ है. परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है.