मैट्रिक-इंटर संपूरक परीक्षा में कड़ी सुरक्षा

गिरिडीह : 21 जुलाई से जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने सोमवार को अपने चेंबर में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बताया कि मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा को लेकर तीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2015 8:36 AM
गिरिडीह : 21 जुलाई से जिला मुख्यालय के तीन प्रमुख केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीइओ निर्मला कुमारी बरेलिया ने सोमवार को अपने चेंबर में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की.
बताया कि मैट्रिक व इंटर की संपूरक परीक्षा को लेकर तीन केंद्र बनाये गये हैं. आरके महिला कॉलेज केंद्र पर होने वाली मैट्रिक की परीक्षा अब सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय केंद्र पर होगी. डीइओ ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में 1522 परीक्षार्थी शरीक होंगे, जबकि इंटर की परीक्षा में 1324 परीक्षार्थी भाग लेंगे.
मैट्रिक की परीक्षा के लिए सर जेसी बोस बालिका उवि गिरिडीह, बालिका उवि पचंबा व मकतपुर उवि गिरिडीह को केंद्र बनाया गया है. जबकि इंटर की परीक्षा सर जेसी बोस बालिका उवि गिरिडीह, गिरिडीह इंटर उवि गिरिडीह व पचंबा उवि में केंद्र पर ली जायेगी. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. परीक्षा केंद्र के एक सौ गज की दूरी पर धारा 144 लागू रहेगी.
डीइओ ने की असैनिक कार्य की समीक्षा
इधर, डीइओ ने असैनिक कार्य की समीक्षा भी की. समीक्षा के दौरान उन्होंने सर्व शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता विनय सिंह को निर्देश दिया कि असैनिक कार्य की गुणवत्ता की जांच करें.
अगर कहीं से किसी प्रकार की शिकायत हुई तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जिले में चल रहे असैनिक कार्य की समीक्षा वे अपने स्तर से भी करायेंगी. डीइओ ने 24 जुलाई तक हर हाल में शौचालय निर्माण करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि फोटोग्राफ के साथ इसका प्रतिवेदन 25 जुलाई को कार्यालय में समर्पित करना है.

Next Article

Exit mobile version