एक सप्ताह से गायब है किशोर
राजधनवार : जोल्हाबाद निवासी नंदकिशोर शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एक सप्ताह से गायब है. 14 जुलाई को सुबह नौ बजे वह घर से नावागढ़ चट्टी के लिए निकला था, फिर घर नहीं लौटा. उसकी मां सरिता देवी ने सोमवार को धनवार थाना में सन्हा दर्ज कराया है. बताया कि सूरज कम सुनता […]
राजधनवार : जोल्हाबाद निवासी नंदकिशोर शर्मा का 16 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार एक सप्ताह से गायब है. 14 जुलाई को सुबह नौ बजे वह घर से नावागढ़ चट्टी के लिए निकला था, फिर घर नहीं लौटा. उसकी मां सरिता देवी ने सोमवार को धनवार थाना में सन्हा दर्ज कराया है. बताया कि सूरज कम सुनता है. अपने स्तर से खोजबीन कर लेने के बाद पुलिस को सूचना दी.