बारिश से कई गांवों का संपर्क टूटा
बगोदर : बुधवार की सुबह से हो रही बारिश से कारण बगोदर बाजार से जरमुनै गांव जाने वाली सड़क पर स्थित लेढी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. इस कारण कई गांवों का संपर्क बगोदर प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है़ जिससे लोगों को परेशानी हो रही है़ जानकारी के अनुसार सुबह से […]
बगोदर : बुधवार की सुबह से हो रही बारिश से कारण बगोदर बाजार से जरमुनै गांव जाने वाली सड़क पर स्थित लेढी पुल के ऊपर से पानी बहने लगा है. इस कारण कई गांवों का संपर्क बगोदर प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है़ जिससे लोगों को परेशानी हो रही है़
जानकारी के अनुसार सुबह से ही हो रही बारिश के कारण लेढी पुल पर पानी करीब ढाई फीट ऊपर बह रहा है़ इससे जरमुनै व आस-पास गांव के लोग पुल के पास आकर लौट जा रहे हैं.
इसी तरह जीटी रोड से धरगुल्ली गांव के बीच स्थित नदी में भी पुल के ऊपर से पानी बह रहा है़ इस कारण धरगुल्ली गांव से अटका, बगोदर, गिरिडीह़, बरकट्ठा, कोडरमा जाने वाले यात्री वाहन आज नहीं खुल़े नदी में खतरे के निशान से ऊपर पानी बहने के कारण बच्चे भी स्कूल नहीं जा सक़े