पीरटांड़ : गिरिडीह-डुमरी पथ के पालगंज मोड़ और केंदुआडीह मोड़ के पास बुधवार की रात अपराधियों ने सड़क के बीच पत्थर रख दिया. वहीं पालगंज मोड़ के पास दुकाननुमा झोपड़ियों को उखाड़ कर उसका मलबा सड़कों पर रख दिया था.
गुरुवार की सुबह यात्री वाहनों का परिचालन शुरू हुआ तो चालकों की नजर पड़ी. वाहन के कर्मियों ने पत्थर हटाकर मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच की. बताया जा रहा था कि रात लगभग 12 बजे तक मार्ग पर वाहन का आवागमन हो रहा था उस वक्त तक मार्ग पर पत्थर नहीं लगा था.
बता दें कि यह मार्ग हमेशा ही सड़क लुटेरों के निशाने पर रहता है. हाल के दिनों में पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ायी है. आशंका जतायी कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए लुटेरों ने यह करतूत की थी. थाना प्रभारी एनबी मिंज ने बताया कि यह करतूत किसी शरारती तत्व की है. मामले की जांच की जा रही है.