जमुआ : करंट से हनुमान की मौत

जमुआ : खरगडीहा चौक पर लगे दो सौ के बी ट्रांसफॉर्मर पर बैठे एक हनुमान की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से त्रिवेणी घाट पर हिंदू नौजवान समिति के सहयोग से दाह संस्कार किया. मौके पर राहुल कुमार, उमेश राम, सुरेश सिंह, विक्की कुमार, सोनू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 11:57 PM
जमुआ : खरगडीहा चौक पर लगे दो सौ के बी ट्रांसफॉर्मर पर बैठे एक हनुमान की मौत करंट लगने से हो गयी. घटना की सूचना पर स्थानीय ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से त्रिवेणी घाट पर हिंदू नौजवान समिति के सहयोग से दाह संस्कार किया. मौके पर राहुल कुमार, उमेश राम, सुरेश सिंह, विक्की कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद थे.
दो वारंटी गिरफ्तार
देवरी. देवरी पुलिस ने शुक्रवार को दो वारंटी भूषण पांडेय ( कोशोगोंदो दिघी) व सदानंद रविदास (जमडीहाबागी) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उक्त जानकारी थाना प्रभारी सुनीत कुमार ने दी.