हरिहरपुर से गायब लड़की इसरी से बरामद

डुमरी : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो से एक माह पूर्व गायब एक लड़की को शुक्रवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार से बरामद किया गया. बताया जाता है कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो से 22 जून को 17 वर्षीय लड़की गायब हो गई थी. उसके पिता ने इस संबंध में हरिहरपुर थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 11:58 PM
डुमरी : हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो से एक माह पूर्व गायब एक लड़की को शुक्रवार को निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार से बरामद किया गया. बताया जाता है कि हरिहरपुर थाना क्षेत्र के गोमो से 22 जून को 17 वर्षीय लड़की गायब हो गई थी. उसके पिता ने इस संबंध में हरिहरपुर थाना में सनहा दर्ज कराया था.
शुक्रवार को इसरी बाजार में गोमो के एक युवक ने उस युवती को देखा और उससे पूछताछ शुरू की. इस पर युवती उस युवक से उलझ गयी. यह देख स्थानीय लोग वहां जमा हो गये और मामले के बारे में जानकारी ली. पूरा मामला समझने के बाद लोगों ने निमियाघाट पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी.
इस बीच उक्त युवक ने युवती के पिता को भी फोन कर जानकारी दी.खबर मिलने पर निमियाघाट थाना प्रभारी आरके राणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती को अपने साथ थाना ले गये. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी श्री राणा ने बताया कि इस मामले की सूचना हरिहरपुर थाना को देकर निमियाघाट पहुंचे युवती के परिजनों को लड़की सौंप दी गयी है.