तालाब में डूबा नौ माह का बच्च, बचा

चपुआडीह : ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ यह वाली कहावत शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के दुंदो गांव में चरितार्थ हुई. गांव के एंथोनी मुमरू का पुत्र रंजीत कुमार (9 माह) शुक्रवार को घर के किनारे खेल रहा था. इसी क्रम में वह खेलते-खेलते घर के पास स्थित एक तालाब के पास पहुंच गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 11:58 PM
चपुआडीह : ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोई’ यह वाली कहावत शुक्रवार को बेंगाबाद प्रखंड के दुंदो गांव में चरितार्थ हुई. गांव के एंथोनी मुमरू का पुत्र रंजीत कुमार (9 माह) शुक्रवार को घर के किनारे खेल रहा था.
इसी क्रम में वह खेलते-खेलते घर के पास स्थित एक तालाब के पास पहुंच गया. जब तक घर वालों की नजर बच्चे पर पड़ती, तब तक बच्च तालाब में जा गिरा.
बच्चे को तालाब में गिरते देख ग्रामीणों ने हो हल्ला किया. शोर सुनने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी और काफी मशक्कत के बाद बच्चे को तालाब से बाहर निकाला गया. बाद में आनन फानन बच्चे को इलाज के लिये बेंगाबाद के क्लिनिक में लाया गया जहां उसकी स्थिति सामान्य बतायी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version