प्रभात खबर आज करेगा प्रतिभाओं का सम्मान

नगर भवन में कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे होगा उद्घाटन गिरिडीह : प्रभात खबर गिरिडीह जिले की प्रतिभाओं को रविवार (26 जुलाई) को सम्मानित करेगा. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी व सीआरपीएफ-7 बटालियन के कमांडेंट प्रदीप कुमार करेंगे. एसबीआइ प्रजेंटस प्रतिभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2015 11:16 PM
नगर भवन में कार्यक्रम, सुबह 10.30 बजे होगा उद्घाटन
गिरिडीह : प्रभात खबर गिरिडीह जिले की प्रतिभाओं को रविवार (26 जुलाई) को सम्मानित करेगा. गिरिडीह नगर भवन में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन सुबह 10.30 बजे गिरिडीह के उपायुक्त उमाशंकर सिंह, एसपी कुलदीप द्विवेदी व सीआरपीएफ-7 बटालियन के कमांडेंट प्रदीप कुमार करेंगे.
एसबीआइ प्रजेंटस प्रतिभा सम्मान के मुख्य प्रायोजक जीएलए है. विशेष प्रायोजक मोंगिया स्टील और सह प्रायोजक के रूप में आदित्य इंजिनीयरिंग, जीडी बगेड़िया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, एक्सेलेंस स्टडी सर्किल, दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह, सुभाष पब्लिक स्कूल, होटल अशोका इंटरनेशनल और टायकून ट्रैकर हैं. सभी सम्मानित होने वाले छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन सुबह 10 बजे से ही शुरू कर दिया जायेगा.
समारोह में सीबीएसइ, आइसीएसइ और झारखंड एकेडमिक काउंसिल के दसवीं व बारहवीं के उन छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा जो अपने-अपने स्कूल में टॉप रहे हैं. इसके अलावे डिस्ट्रिक्ट टॉप-10 में स्थान लेने वाले छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा.
कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले लोग भी सम्मानित होंगे. बेस्ट स्कूल अवार्ड जवाहर नवोदय विद्यालय को, बेस्ट प्रिंसिपल अवार्ड कॉर्मेल स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर दिव्या को बेस्ट पुलिस मेन अवार्ड गिरिडीह नगर अंचल के इंस्पेक्टर अमरनाथ को, कुशल लोक सेवक अवार्ड पीरटांड़ के बीडीओ विकास कुमार राय के अलावे छह रोजगार सेवकों को, बेस्ट आर्टिस्ट के रूप में शंभु दयाल केडिया (तबला वादन), मोरमुकुट केडिया (सितार वादन) व मनोज केडिया (सरोद वादन) को, बेस्ट विलेज लेवल इंटरप्रेन्योर के रूप में किरण कुमारी को सम्मानित किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version