धर्म-कर्म. धार्मिक अनुष्ठानों के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव शुरू, उमड़े श्रद्धालु

गिरिडीह : गुरु पूर्णिमा को लेकर शहर के कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू हो गयी है.बरमसिया स्थित साईं धाम में बुधवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं मूर्ति अनावरण के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. उक्त आशय की जानकारी साईं सेवा समिति के सीके रेड्डी ने दी. होगा मूर्तियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2015 10:51 PM
गिरिडीह : गुरु पूर्णिमा को लेकर शहर के कई मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की तैयारी शुरू हो गयी है.बरमसिया स्थित साईं धाम में बुधवार से तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं मूर्ति अनावरण के लिए विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. उक्त आशय की जानकारी साईं सेवा समिति के सीके रेड्डी ने दी.
होगा मूर्तियों का अनावरण : श्री रेड्डी ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में गुरुवार को मंदिर प्रांगण में नवनिर्मित द्वारिका माई का अनावरण एवं पूजन, शुक्रवार को प्रात: नौ बजे से 10 बजे तक नवनिर्मित सतयुग के गुरु दक्षिण मूर्ति (शिव) एवं द्वापर युग के गुरु भगवान वेदव्यास (विष्णु स्वरूप) की मूर्ति का अनावरण किया जायेगा. तीन दिनों इस कार्यक्रम में शिरडी से आये अरविंद जी महाराज व वृंदावन से आये कलाकार मनोरम झांकी प्रस्तुत करेंगे.
विशेष तैयारी : इधर, गुरु पूर्णिमा को लेकर शहर के विभिन्न मंदिरों सिरसिया स्थित कबीर ज्ञान मंदिर, बड़ा चौक स्थित महावीर मंदिर, मकतपुर स्थित शांति भवन, जेपी चौक स्थित महावीर मंदिर, कुटिया मंदिर, गायत्री मंदिर, बाबा दुखहरण नाथ मंदिर, विश्वनाथ मंदिर, बरगंडा स्थित प्राचीन मंदिर, शास्त्री नगर स्थित दुर्गा मंदिर, पपरवाटांड़, बनियाडीह समेत शहर के कई मंदिरों में गुरु पूर्णिमा को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version