आरा मिलों में छापा, सीओ के वाहन पर हमला
राजधनवार : गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम ने बुधवार को घोड़थंभा की तीन अवैध आरा मिलों में छापेमारी कर कई उपकरण सहित लकड़ियां जब्त कर लीं. छापेमारी से खफा कुछ शरारती तत्वों ने छापेमारी स्थल से लगभग 100 मीटर दूर धनवार सीओ की गाड़ी पर पथराव कर वाहन के शीशे तोड़ डाले. वारदात […]
राजधनवार : गिरिडीह उपायुक्त के निर्देश पर एक टीम ने बुधवार को घोड़थंभा की तीन अवैध आरा मिलों में छापेमारी कर कई उपकरण सहित लकड़ियां जब्त कर लीं. छापेमारी से खफा कुछ शरारती तत्वों ने छापेमारी स्थल से लगभग 100 मीटर दूर धनवार सीओ की गाड़ी पर पथराव कर वाहन के शीशे तोड़ डाले.
वारदात में चालक जख्मी हो गया. डीएफओ जेपी केसरी व खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी के संयुक्त नेतृत्व में गठित टीम ने धनवार, हीरोडीह व जमुआ पुलिस के साथ छापेमारी अभियान शुरू किया था. वाहन पर हमला के वक्त सीओ अनिल कुमार गाड़ी में नहीं थे. वे छापेमारी स्थल पर डीएफओ के साथ अभियान में शामिल थे.
इस पथराव में वाहन के शीशे टूट गये और चालक पंकज कुमार भी चोटिल हुए. हमले की खबर मोबाइल से सीओ को देना चाहा तो हमलावरों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया. अभियान में शामिल जवानों द्वारा ललकारे जाने पर हमलावर भाग खड़े हुए. इस बाबत सीओ अनिल कुमार ने बताया कि हमलावरों की शिनाख्त की जा रही है.इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी और समुचित कार्रवाई भी होगी.
जेसीबी से उखाड़े गये उपकरण : अभियान की शुरुआत अख्तर अली के आरा मिल पर छापेमारी से हुई. छापेमारी के वक्त मिल संचालक अथवा उनके कर्मी मिल से नदारद थे. पदाधिकारियों के आदेश पर जेसीबी मशीन से मिल में स्थापित टाली मशीन, डीजल इंजन तथा लेंड सेफ्ट को उखाड़ा गया.
इसके अलावे कई उपकरण व लकड़ियां जब्त कर ली गयीं. यही अभियान छोटू मियां की आरा मिल में भी चला. यहां से टाली फ्रेम व लकड़ी जब्त की गयी. अंत में डब्लू मियां तथा अब्बास मियां की मिल पर भी छापेमारी हुई. उसकी मिल से कुछ खास बरामद नहीं हुआ.
जब्त सामग्री जमुआ ले जायी गयी : सभी जब्त उपकरणों व अन्य सामग्रियों को कई ट्रैक्टर पर लोड कर जमुआ ले जाया गया. अभियान में धनवार सीओ अनिल कुमार, आरक्षी निरीक्षक जमुआ, धनवार थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह, एसआई रजत कुमार, एएसआई अयोध्या प्रसाद, एसीएफ उमेश साहनी, रेंजन आरएन शर्मा, जमुआ रेंजर व डोरंडा रेंजर सहित धनवार, जमुआ व हीरोडीह थाना से तीन दर्जन से अधिक पुलिस जवान शामिल थे.