Advertisement
छह पर अवैध उत्खनन का मामला दर्ज
राजधनवार : खैरीडीह में अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सहायक खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह ने छह लोगों के खिलाफ धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक अगस्त को उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में निरीक्षण किया था. प्राथमिकी आवेदन में सहायक खनन पदाधिकारी […]
राजधनवार : खैरीडीह में अवैध पत्थर उत्खनन मामले में सहायक खनन पदाधिकारी उपेंद्र नारायण सिंह ने छह लोगों के खिलाफ धनवार थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एक अगस्त को उपायुक्त द्वारा गठित टीम ने खोरीमहुआ एसडीएम रविशंकर विद्यार्थी व एसडीपीओ राजकुमार मेहता के नेतृत्व में निरीक्षण किया था.
प्राथमिकी आवेदन में सहायक खनन पदाधिकारी ने कहा कि खैरीडीह के मो मकबूल, शेखावत व इब्राहिम मियां लीजधारक से प्राप्त अवैध अधिकार के आधार पर 5.25 एकड़ जमीन पर पत्थर उत्खनन कर रहे हैं, जबकि जागीर अंसारी, मजहर अंसारी, रफीक व उसमान भी लीज धारक से एग्रीमेंट किये हुए हैं और पत्थर उत्खनन किया जा रहा है.
एक दर्जन खंतों की डोजरिंग : गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत ओपेन कास्ट माइंस के बगल स्थित भूतनाथ व सतीघाट इलाके में संचालित एक दर्जन अवैध खदानों की मंगलवार को डोजरिंग की गयी. सुरक्षा विभाग के वरीय इंस्पेक्टर बीके तिवारी ने बताया कि पीओ एके राय के निर्देश पर डोजरिंग की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement